Mission

Mission

खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पोर्टल तैयार किया गया है, जहां जैविक खेती के बारे में जानकारी, जैविक खेती के लिए सामान के साथ ही उपज के खरीदार भी मिलेंगे. आमतौर पर जैविक खेती करने वाले किसानों की शिकायत रही है कि उन्हें खरीदार नहीं मिलते हैं, ऐसे में www.girigalla.com नाम से शुरू किया गया ये पोर्टल उनकी समस्याओं को काफी हद तक दूर करने में जरूर सफल होगा । यहाँ तक कि जैविक खेती से प्राप्त उत्पादन को बाजार में एक अलग पहचान भी मिलेगी | गिरी गल्ला केंद्र से अपने गांव के किसानो की आय का स्तर बढ़ाये खेत से थाली तक विषमुक्त भोजन को पहुँचाने का कार्य करे व रोजगार के अवसर प्राप्त करें व गल्ला केंद्र से अपने गांव को बाजार उपलब्ध कराएं गिरी गल्ला केंद्र की कार्य योजना को अपने गांव के हर किसान तक पहुंचाएं और गिरी गल्ला किसान के रूप में रजिस्टर करे | किसान, बाजार व ग्राहक के मध्य मजबूत सम्बन्ध स्थापित करना। दुर्लभ आयुर्वेद औषधियों को उपलब्ध कराना। पहाड़ों में शक्ति केंद्र स्थापित कर वहां के रोजगार को बढ़ावा देकर स्थानीय पलायन को रोकना।

Donate Plants